साकची स्टील हाउस में धूमधाम से मना छठ फोटो है गंडक रोड 1
अस्थायी छठ घाट समिति की ओर से साकची न्यू गंडक रोड स्थित स्टील हाउस मैदान में छठव्र्रतियों के लिए अस्थायी घाट का निर्माण किया गया था. यहां व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. समिति की ओर से छठव्रतधारियों के लिए दातुन, अगरबत्ती, माचिस, कपूर, गाय दूध की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्घालुओं […]
अस्थायी छठ घाट समिति की ओर से साकची न्यू गंडक रोड स्थित स्टील हाउस मैदान में छठव्र्रतियों के लिए अस्थायी घाट का निर्माण किया गया था. यहां व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. समिति की ओर से छठव्रतधारियों के लिए दातुन, अगरबत्ती, माचिस, कपूर, गाय दूध की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्घालुओं के वास्ते सुबह चाय की व्यवस्था भी की गयी थी. इसमें मुख्य रूप से उपेंद्र शाही, श्रीकांत देव, रवि कुमार सिंह, सुनील सिन्हा, एके तिवारी, मदन मोहन प्रसाद, एम बलसर्राफ, टीएन ठाकुर, उत्तम कुमार सहित कई स्थानीय निवासियों ने सहयोग किया.