नंदनगर में श्रद्धालुओं ने बनाया लकड़ी का पुल
सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर भुइयांडीह के नंदनगर में उत्साह, आस्था व श्रद्धा का संगम दिखा. यहां छठ घाट ठीक नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी पर लकड़ी का पुल बनाया गया और व्रतियों ने बीच नदी स्थित टापू पर पहुंच कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने से […]
सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर भुइयांडीह के नंदनगर में उत्साह, आस्था व श्रद्धा का संगम दिखा. यहां छठ घाट ठीक नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी पर लकड़ी का पुल बनाया गया और व्रतियों ने बीच नदी स्थित टापू पर पहुंच कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने से पहले पुल पर व्रती व श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. वहीं टापू पर भी भीड़ कम नहीं थी.बड़ौदा चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमछठ के शुभ अवसर पर बड़ौदा घाट पर स्थानीय संगठन द्वारा संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने छठी मइया के गीत-भजन का आनंद लिया.मार्ग में मिले बिछिया-हार बागबेड़ा महानगर सेवा समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि समिति को मार्ग से तीन-चार चांदी के हार, करीब 8-10 बिछिया आदि मिला है. इसके अलावा अन्य सामान भी मिले हैं. यह व्रती व श्रद्धालुओं के ही हैं. उन्होंने कहा कि जिनका भी हार, बिछिया व अन्य सामान खोया है उनसे संपर्क कर सकते हैं.