स्त्री सत्संग सभा के जत्थों को मिला नंबर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 6 नवंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा से निकलने वाले कीर्तन में स्त्री सत्संग सभा के कीर्तनी जत्थों को उनका नंबर बांटा गया. गुरुवार को सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की बैठक में प्रधान कमलजीत कौर ने सभा के जत्थों को निर्देश दिया कि नगर कीर्तन में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 6 नवंबर को बिष्टुपुर गुरुद्वारा से निकलने वाले कीर्तन में स्त्री सत्संग सभा के कीर्तनी जत्थों को उनका नंबर बांटा गया. गुरुवार को सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की बैठक में प्रधान कमलजीत कौर ने सभा के जत्थों को निर्देश दिया कि नगर कीर्तन में शामिल जत्था की महिलाएं सफेद सूट-सलवार और केसरी ओढ़नी धारण कर गुरुवाणी कीर्तन गायन कर चलेंगी. नगर कीर्तन में पालकी साहिब के पीछे स्त्री सत्संग सभा का जत्था चलेगा. जत्था में पहला नंबर सुंदरनगर को, 2 टुइलाडुंगरी को, 3 गोलपहाड़ी, 4 गौरी श्ंाकर रोड, 5 साकची, 6 गम्हरिया, 7 बागबेड़ा, 8 मनीफिट, 9 कदमा, 10 नामदा बस्ती, 11 आनंद बिहार, 12 संत कुटिया, 13 बिष्टुपर, 14 एग्रिको, 15 आजादबस्ती, 16 सीतारामडेरा, 17 बारीडीह, 18 ह्यूमपाइप, 19 कीताडीह, 20 प्रकाशनगर, 21 रिफ्यूजी कॉलोनी, 22 मानगो, 23 टेल्को, 24 बिरसानगर, 25 बर्मामाइंस, 26 टिनप्लेट, 27 सारजामदा, 28 रामदास भट्टा, 29 स्टेशन रोड, 30 सोनारी तथा 31 नंबर पर इंद्रानगर सभा की महिलाएं शामिल रहेंगी. बैठक में चेयरमैन दलबीर कौर, सतवंत कौर, कुलदीप कौर, महेंदर कौर, मनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, गुरमीत कौर, सीमा कौर, हरवंस कौर समेत काफी महिलाएं मौजूद थीं. अंत में महासचिव सुखजीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.————-रामदास भट्ठा की प्रधान बनीं सतवंत सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की बैठक में सर्वसम्मति से सतवंत कौर को बिष्टुपुर रामदास भट्ठा गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा का प्रधान बनाया गया है. इस मौके पर उन्हें सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया. मौके पर सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, चेयरमैन दलबीर कौर, सुखजीत कौर भी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version