गम्हरिया : दुर्घटना में आजसू नेता घायल, टीएमएच पहुंचे (मनमोहन)
जमशेदपुर : गम्हरिया सुधा डायरी के पास सड़क दुर्घटना में आजसू के केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जगबंधु महतो समेत तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. सूचना पाकर आजसू नेता छवि महतो समेत कई लोग टीएमएच पहुंचेे. तीनों को चेहरे में चोट लगी […]
जमशेदपुर : गम्हरिया सुधा डायरी के पास सड़क दुर्घटना में आजसू के केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जगबंधु महतो समेत तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. सूचना पाकर आजसू नेता छवि महतो समेत कई लोग टीएमएच पहुंचेे. तीनों को चेहरे में चोट लगी है. छवि महतो ने बताया कि सुसेन अपनी स्कॉर्पियो (जेएच05आर-8070) से आदित्यपुर से गम्हरिया घर जा रहे थे. सुधा डायरी के पास उनकी स्कॉर्पियो पीलर के टकरा गयी और तीनों घायल हो गये.