गीतांजलि एक्स के कैटरर पर 20 हजार का जुर्माना
– 30 अगस्त को डिप्टी सीसीएम ने औचक छापेमारी में पकड़ा था- दोबारा पकड़े जाने पर कैटरिंग लाइसंेस रद करेगा रेल प्रशासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल प्रशासन ने हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में घटिया क्वालिटी का खाद्य पदार्थ परोसने के मामले में कैटरर विकास गुप्ता एंड कंपनी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गौरतलब हो कि […]
– 30 अगस्त को डिप्टी सीसीएम ने औचक छापेमारी में पकड़ा था- दोबारा पकड़े जाने पर कैटरिंग लाइसंेस रद करेगा रेल प्रशासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल प्रशासन ने हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में घटिया क्वालिटी का खाद्य पदार्थ परोसने के मामले में कैटरर विकास गुप्ता एंड कंपनी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गौरतलब हो कि 30 अगस्त को डिप्टी सीसीएम राजीव शर्मा ने औचक छापेमारी में घटिया क्वालिटी का टोमैटो सॉस और चीली सॉस पकड़ा था. इसे जांच के लिए खड़गपुर स्थित फूड लैबरेटेरी में भेजा गया था. इसके अलावा रेल प्रशासन ने टाटा स्टेशन आइआरसीटीसी के कृष्णा रेस्टोरेंट पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है. इसपर भी यात्रियों को नाश्ता में घटिया और नॉन ब्रांडेड टोमैटो सॉस, चीली सॉस देते हुए डिप्टी सीसीएम राजीव शर्मा ने पकड़ा था.