फ्लैग- एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी ने दी मंजूरी संवाददाता, जमशेदपुरजेल में बंद 13 अपराधियों के खिलाफ एसएसपी एवी होमकर की अनुशंसा पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने ( सीसीए) क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को अब विभाग के पास भेजा जायेगा. झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 (अंगीकृत) की धारा -12 (2) के तहत सबी पर कार्रवाई की गयी है.पांच या अधिक आपराधिक मामले वाले होंगे तड़ीपारजिले के सभी डीएसपी ने थाना प्रभारियों से सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जिन अपराधियों के खिलाफ 5 या उससे अधिक आपराधिक मामले हैं. इनके खिलाफ सीसीए व तड़ीपार किया जा सकता है. जेल में बंद अपराधियों पर रखी जा रही नजर जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस को अक्सर सूचना मिलती रही है कि जेल में बंद कई ऐसे अपराधी हैं, जो जेल से अपराध का संचालन कर रहे हैं. ऐसे अपराधियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य के दूसरे जेलों में भेजा जा सकता है. इनके खिलाफ लगाया गया सीसीए अब्दुल मजीद उर्फ गुड्डू – मकदमपुर, परसुडीह आफताब नेपाली – जुगसलाई बिंदावन दतों – कसमार, डुमरिया छोटे कुमार प्रसाद – कीताडीह, परसुडीह हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह – काशीडीह, साकची फिरोज उर्फ काना उर्फ ड्राम उर्फ सलीम – जवाहरनगर, मानगो पिंटू गुप्ता – जिला सीवान ( बिहार) प्रकाश मिश्रा उर्फ हिमांशु कुमार – जेम्को, टेल्को राजेंद्र पासवान उर्फ राजेंद्र राम – रामनगर बागबेड़ा विजय सवैरू – सोमाय झोपड़ी, बागबेड़ा पप्पू दता उर्फ इटली – बाबाकुटी, बागबेड़ा गुल्लू सिंह आदित्य – गोपालपुर, घाटशिला
Advertisement
13 अपराधियों पर लगा सीसीए
फ्लैग- एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी ने दी मंजूरी संवाददाता, जमशेदपुरजेल में बंद 13 अपराधियों के खिलाफ एसएसपी एवी होमकर की अनुशंसा पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने ( सीसीए) क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को अब विभाग के पास भेजा जायेगा. झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 (अंगीकृत) की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement