दूसरी बार लगा हरिश पर सीसीए
जेल में बंद हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पर जिला प्रशासन ने दूसरी बार सीसीए लगाया है. पहली बार हरीश परसीसीए नवंबर 2011 में लगा था. नवंबर 2012 में सीसीए समाप्त होने के बाद वह जेल से निकला. तब से वह फरार था. अगस्त 2014 में पुलिस ने हरीश को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति […]
जेल में बंद हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पर जिला प्रशासन ने दूसरी बार सीसीए लगाया है. पहली बार हरीश परसीसीए नवंबर 2011 में लगा था. नवंबर 2012 में सीसीए समाप्त होने के बाद वह जेल से निकला. तब से वह फरार था. अगस्त 2014 में पुलिस ने हरीश को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में हथियार के साथ पकड़ा था. जेएनएसी में एक ठेकेदार की हत्या करने वह आया था. भोजपुर (आरा, बिहार) का रहने वाला हरिश वर्तमान में बाराद्वारी(साकची) में रह रहा था.