मुहर्रम के लिए रैफ की मांग, 95 दंडाधिकारी तैनात
जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने मुहर्रम की तैयारी शुरू कर दी है. मुहर्रम में शांति व्यवस्था रखने के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर एक कंपनी रैफ उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं मुहर्रम को लेकर 95 दंडाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों […]
जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने मुहर्रम की तैयारी शुरू कर दी है. मुहर्रम में शांति व्यवस्था रखने के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर एक कंपनी रैफ उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं मुहर्रम को लेकर 95 दंडाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की सूची पुलिस विभाग द्वारा तैयार की जा रही है. सूची बनने के बाद डीसी एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर तैनाती की जायेगी. संवेदनशील क्षेत्रों एवं प्रमुख चौराहों में पुलिस की तैनाती की जायेगी.