जिक्र शहादत पर हुआ जलसा (फोटो मनमोहन 26)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम की पांचवीं तारीख को इमामबाड़ों में फातेहाखानी शुरू हो गयी. मुसलिम बहुल क्षेत्रों में जिक्र शहादत पर जलसे का आयोजन किया जा रहा है. जलसे में मौलाना लोगों को इमाम हुसैन( रज़ी .) की शहादत पर विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि इस पाक माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुहर्रम की पांचवीं तारीख को इमामबाड़ों में फातेहाखानी शुरू हो गयी. मुसलिम बहुल क्षेत्रों में जिक्र शहादत पर जलसे का आयोजन किया जा रहा है. जलसे में मौलाना लोगों को इमाम हुसैन( रज़ी .) की शहादत पर विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि इस पाक माह में नवमी एवं दसवीं तारीख को रोजा रख कर इबादत में मशगुल रहंे. गुरुवार को पांचवीं तारीख से इमामबाड़ों के नजदीक देर रात तक डंका बजा कर करतब-खेल का अभ्यास किया गया. ———————-डॉ अफरोज बने संरक्षक (फोटो डॉ अफरोज के नाम से)सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी, मानगो की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ अफरोज शकील को कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया गया. कमेटी के महामंत्री गुलाम हैदर एवं अध्यक्ष शेर खान ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version