ंहरहर महादेव संघ ने लगाया शिविर
जमशेदपुर . हर हर महादेव सेवा संघ ने बुधवार की शाम और गुरुवार को सुबह विभिन्न छठ घाटों पर सेवा सहायता शिविर लगाया़ मनीफीट, बागुनहातु, हुरलुंग के अलावा बारीडीह बस्ती के दो घाटों पर सेवा शिविर के जरिये छठव्नतियों की सेवा में कार्यकर्ता लगे रहे़ छठव्नतियों को सुबह में चाय, अरघ के लिये दूध आदि […]
जमशेदपुर . हर हर महादेव सेवा संघ ने बुधवार की शाम और गुरुवार को सुबह विभिन्न छठ घाटों पर सेवा सहायता शिविर लगाया़ मनीफीट, बागुनहातु, हुरलुंग के अलावा बारीडीह बस्ती के दो घाटों पर सेवा शिविर के जरिये छठव्नतियों की सेवा में कार्यकर्ता लगे रहे़ छठव्नतियों को सुबह में चाय, अरघ के लिये दूध आदि सुविधाएं दी गयी. कुछ घाटों पर रोशनी के लिये जेनेरेटर भी लगाये गये थे. संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले नेे बताया कि त्योहार हमें अपने संस्कारों से परिचित कराते हैं और संस्कृति को प्रज्वलित रखने की प्रेरणा देते हैं़