चाईबासा व घाटशिला में ले सकत ेहैं

मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को पीटा, केस दर्जफ्लैग- डिमना चौक पर 10-12 युवकों ने नाम-पता पूछकर किया हमला- उपायुक्त से आज मिलेगा आइएमए, जतायेगा विरोधसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिमना हॉस्टल में रहने वाले संतोष कुमार और प्रेम कुमार को डिमना चौक पर करीब 10-12 युवकों ने नाम व पता पूछकर पिटाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को पीटा, केस दर्जफ्लैग- डिमना चौक पर 10-12 युवकों ने नाम-पता पूछकर किया हमला- उपायुक्त से आज मिलेगा आइएमए, जतायेगा विरोधसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिमना हॉस्टल में रहने वाले संतोष कुमार और प्रेम कुमार को डिमना चौक पर करीब 10-12 युवकों ने नाम व पता पूछकर पिटाई कर दी. दोनों छात्रों को सिर, पेट और कंधे पर चोट लगी. दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में किया गया. दोनों ने एमजीएम थाने में 10-12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने के प्रयास मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है. घटना गुरुवार की है. इधर, घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. आइएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि बार-बार बाहरी युवक एमजीएम के छात्रों के साथ मारपीट कर रहे हैं. तत्काल इस पर रोक लगे इसके लिए सभी शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात करेंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों छात्र संतोष कुमार और प्रेम कुमार डिमना चौक पर चाय पीने के लिए गये. इसी बीच कुछ युवक वहां पहुंचे. उन्होंने उनसे नाम और पता पूछा. दोनों ने डिमना हॉस्टल में रहने की बात कही, इसके बाद युवकों ने कहा कि तुम हीरो बनते हो और करीब 10-12 युवकों ने दोनों पर हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version