ओम साईं नमो नम:, शिरडी साईं नमो नम: … (फोटो : ऋषि.)

बागबेड़ा : श्रीश्री शिव साई मंदिर में स्थापना दिवसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित एसइ रेलवे हाई स्कूल के निकटस्थ श्रीश्री शिव साई मंदिर में साई बाबा प्रतिमा के दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र ओम साई नमो नम:, शिरडी साई नमो नम: … समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

बागबेड़ा : श्रीश्री शिव साई मंदिर में स्थापना दिवसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित एसइ रेलवे हाई स्कूल के निकटस्थ श्रीश्री शिव साई मंदिर में साई बाबा प्रतिमा के दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र ओम साई नमो नम:, शिरडी साई नमो नम: … समेत बाबा के जयकारे व गुणगान से गूंजते रहे. महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान, स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन, टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर विनीत कुमार गुप्ता, समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा, विमल जालान, दीपक भालोटिया व बीडी सिंह ने मंदिर में प्रतिष्ठित साई बाबा की प्रति के समक्ष नारियल फोड़कर व गुलाब फूल अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद साई परिवार नामक भजन मंडली के कलाकारों ने देर रात तक साई बाबा के भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया. संचालन रवि सोनकर ने किया. महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को साई बाबा की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की जायेगी. उसके बाद भोग व प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव विराम लेगा. इस आयोजन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राव, विमलेश उपाध्याय, बालदेव पांडेय, पंडित शिवशंकर मिश्र, पंडित शत्रुघ्न पाठक, श्रीराम सिंह, संतोष सिंह, बनमाली, दीपू, रॉकी, सागर, रुक्मणी, मंजू शर्मा, मालती देवी, आशा देवी, राम लाल, सोनू दास, धनंजय समेत सभी सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version