जेआइटीएस के छह विद्यार्थी लॉक (फोटो : 30 जेआइटीएस)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची से संजय पथ स्थित जेआइटीएस में आइएनजी वायसा बैंक, जमशेदपुर की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें संस्थान के छह विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयनित विद्यार्थियों में आशीष रंजन, मनीष कुमार, शाहबाज यासीन, डैनियल विवेक टोप्पो, सुमन चक्रवर्ती और सुशांत कुमार शामिल है. संस्थान के चंद्रशेखर प्रसाद […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची से संजय पथ स्थित जेआइटीएस में आइएनजी वायसा बैंक, जमशेदपुर की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें संस्थान के छह विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया. चयनित विद्यार्थियों में आशीष रंजन, मनीष कुमार, शाहबाज यासीन, डैनियल विवेक टोप्पो, सुमन चक्रवर्ती और सुशांत कुमार शामिल है. संस्थान के चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया है कि कैंपस सेलेक्शन में 25 विद्यार्थी शामिल हुए. चयनित छात्र-छात्राओं को उन्होंने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.——————————खबर दो बार पढ़ी है.