डीबीएमएस शहर में खोलेगा बीएड कॉलेज फटो दूबे जी

-70 साल का हुआ दक्षिण भारतीय महिला समाज- समाज की महिलाओं ने पेश किया नृत्य, मोहा मन- जमशेदपुर में बसता है मिनी साउथ इंडियासंवाददाता, जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज (डीबीएमएस) शहर में जल्द ही एक बीएड कॉलेज खोलेगा. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. इसमें टाटा स्टील की मदद ली जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:03 PM

-70 साल का हुआ दक्षिण भारतीय महिला समाज- समाज की महिलाओं ने पेश किया नृत्य, मोहा मन- जमशेदपुर में बसता है मिनी साउथ इंडियासंवाददाता, जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज (डीबीएमएस) शहर में जल्द ही एक बीएड कॉलेज खोलेगा. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. इसमें टाटा स्टील की मदद ली जा रही है. बीएड कॉलेज खोलने से संबंधित प्रक्रिया को लेकर एक फाइल एनसीटीइ के पास भेज दिया गया है. उक्त बातें दक्षिण भारतीय महिला समाज की चेयर पर्सन व शिक्षाविद भानूमति नीलकंठन ने कही. वे डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ऑडिटोरियम में डीबीएमएस के 70 वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी. उन्होंने कहा कि वह समाज की स्थापना (1955) से ही वह समाज के साथ जुड़ी हुई है. शुरुआत से अब तक के सफर को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करते हुए धीरे-धीरे समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक की स्थापना की गयी, अब अगला पड़ाव बीएड कॉलेज है. इस दौरान सोसाइटी के साथ-साथ अभिभावकों से मिले सहयोग की सराहना की गयी. कार्यक्रम में बी चंद्रशेखर, ललिता चंद्रशेखर, केएस रंगनाथन, गोपाल कृष्णन, सरोजा रंगनाथन सरस्वती मुत्थु कृष्णन, गीता मोहनदास, सुकन्या, रजनी शेखर समेत काफी संख्या में समाज से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी. इस मौके पर समाज की महिलाओं से एक पारंपरिक नृत्य पेश किया.

Next Article

Exit mobile version