चुनाव को लेकर पुलिस ने की मुंडा-मनकियों के साथ बैठक
शांतिपूर्ण तरीके विस चुनाव पूरा कराने के लिए मांगी मदद प्र्रतिनिधि सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने थाना में सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के मुंडा-मानकियों के साथ बैठक गुरुवार को की. इसमें पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुंडा-मानकियों से सहयोग मांगा. इस मौके पर थाना प्रभारी बृजालाल राम ने […]
शांतिपूर्ण तरीके विस चुनाव पूरा कराने के लिए मांगी मदद प्र्रतिनिधि सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने थाना में सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के मुंडा-मानकियों के साथ बैठक गुरुवार को की. इसमें पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुंडा-मानकियों से सहयोग मांगा. इस मौके पर थाना प्रभारी बृजालाल राम ने कहा कि विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसमें शामिल होकर मत प्रतिशत बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा चुनाव की सफलता के लिए सबकी सहयोग जरूरी है़ इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही गांव में असामाजिक तत्वों को पनाह नहीं देने की बात कही गयी. इस मौके पर एसआइ सोहनलाल के अलावा काफी संख्या मंे मुंडा व मानकी आदि उपस्थित थे़