चर्मरोग वार्ड में लगा बेड, इस सप्ताह होगा शुरू( फोटो मनमोहन-3 व4)

– चर्मरोग वार्ड में लगेंगे 20 बेड- वार्ड में ऑपरेशन के साथ इनडोर की भी रहेगी व्यवस्थासंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के चर्म रोग वार्ड को फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में वार्ड बनकर तैयार है. बेड भी लगा दिये गये हैं. नवंबर के प्रथम सप्ताह में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

– चर्मरोग वार्ड में लगेंगे 20 बेड- वार्ड में ऑपरेशन के साथ इनडोर की भी रहेगी व्यवस्थासंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के चर्म रोग वार्ड को फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में वार्ड बनकर तैयार है. बेड भी लगा दिये गये हैं. नवंबर के प्रथम सप्ताह में यह शुरू होगा. उक्त जानकारी देते हुए चर्म रोग विभाग के डॉ पीके बारला ने बताया कि एमसीआइ के अनुसार इसे बनाया जा रहा है. यहां कुल 20 बेड लगाये जायेंगे. फिलहाल इसे बच्चा वार्ड के पास बने दो कमरे में चलाया जा रहा है. नये वार्ड में मरीजों के लिए ऑपरेशन थियेटर के साथ ही इनडोर की पूरी व्यवस्था रहेगी. कुछ काम बाकी है जिसे शीघ्र ही पूरा कर इस वार्ड को प्रारंभ किया जायेगा. इसके पहले इस विभाग का अपना कोई ऑपरेशन थियेटर नहीं था. मरीजों का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में किया जाता था.

Next Article

Exit mobile version