साकची : छठ घाट से मोबाइल व पर्स की चोरी
जमशेदपुर : साकची सुवर्णरेखा घाट पर न्यू उलीडीह निवासी राकेश कुमार का पर्स व मोबाइल चोरी हो गया. घटना 30 अक्तूबर को सुबह साथ बजे की है. राकेश घाट पर लगे शिविर में प्रसाद लेने गया था, इस बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पर्स में नकद 24 सौ रुपये समेत कुछ दस्तावेज थे.
जमशेदपुर : साकची सुवर्णरेखा घाट पर न्यू उलीडीह निवासी राकेश कुमार का पर्स व मोबाइल चोरी हो गया. घटना 30 अक्तूबर को सुबह साथ बजे की है. राकेश घाट पर लगे शिविर में प्रसाद लेने गया था, इस बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पर्स में नकद 24 सौ रुपये समेत कुछ दस्तावेज थे.