जभासपा जिले की सभी सीट पर उतारेगी प्रत्याशी
संवाददाता, जमशेदपुर जय भारत समानता पार्टी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. जुगसलाई सीट से देबुलाल सहिस का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि जमशेदपुर पूर्वी से जिलाध्यक्ष दिलीप प्रसाद , जमशेदपुर पश्चिम से महानगर संयोजक अशोक कुमार, मो. प्रिंस अख्तर खान, संजीव आचार्या, उमर खान, बहरागोड़ा से […]
संवाददाता, जमशेदपुर जय भारत समानता पार्टी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी. जुगसलाई सीट से देबुलाल सहिस का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि जमशेदपुर पूर्वी से जिलाध्यक्ष दिलीप प्रसाद , जमशेदपुर पश्चिम से महानगर संयोजक अशोक कुमार, मो. प्रिंस अख्तर खान, संजीव आचार्या, उमर खान, बहरागोड़ा से ज्योतिर्मय पाल, घाटशिला से सबीर सोरेन, मेघराई बेसरा, प्रबियन तिर्की ने अपनी- अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. संजीव आचार्या हाल ही में जदयू से इस्तीफा देकर जभासपा में शामिल हुए हैं. पार्टी के नेता मधु कोड़ा जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे.