पूर्व एमओ राजेंद्र महतो का हार्ट अटैक से निधन
जमशेदपुर. जमशेदपुर अनुभाजन के अंतर्गत साकची क्षेत्र के पूर्व एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर) और वर्तमान मंे चाईबासा मंे पदस्थापित राजेंद्र महतो (55 वर्षीय) का हृदय गति रूकने से निधन हो गया. गुरुवार की रात श्री महतो को डिमना रोड हिल व्यू कॉलोनी स्थित घर में हार्ट अटैक हुआ था. उन्हें तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल लाया गया […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर अनुभाजन के अंतर्गत साकची क्षेत्र के पूर्व एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर) और वर्तमान मंे चाईबासा मंे पदस्थापित राजेंद्र महतो (55 वर्षीय) का हृदय गति रूकने से निधन हो गया. गुरुवार की रात श्री महतो को डिमना रोड हिल व्यू कॉलोनी स्थित घर में हार्ट अटैक हुआ था. उन्हें तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शव को टीएमएच शीत गृह मंे रखा गया है. शनिवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. श्री महतो अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गये हैं. उनके आकस्मिक निधन से उनसे जुड़े सहकर्मियों व सगे-संबंधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.