चुनाव आयोग ने लगायी आरओ की क्लास

– दूसरी पाली में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आयोग ने विधान सभा वार निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर नामांकन एवं विधि व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी ली. साथ ही समस्याओं का समाधान बताया. वीसी मंे दिल्ली से चुनाव आयोग के कानूनी सलाहकार एसके मेहंदीरत्ता, आयोग के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

– दूसरी पाली में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आयोग ने विधान सभा वार निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर नामांकन एवं विधि व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी ली. साथ ही समस्याओं का समाधान बताया. वीसी मंे दिल्ली से चुनाव आयोग के कानूनी सलाहकार एसके मेहंदीरत्ता, आयोग के सचिव आरके श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला एवं रांची से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया मौजूद थे, जबकि जिले से उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल, सभी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे. चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा नामांकन और विधि व्यवस्था के मुद्दे पर आरओ से किसी प्रकार की शंका होने पर रखने को कहा. जिसके बाद प्रश्नोत्तरी रखी गयी. जिन निर्वाची पदाधिकारियों के मन में नामांकन एवं विधि व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की शंका थी, उसे चुनाव आयोग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा और चुनाव आयोग के पदाधिकारियों द्वारा उसका जवाब दिया गया. शाम छह बजे के बाद सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर चुनाव आयोग की वीडियो कांफ्रेसिंग हुई. वीसी में जिले से उपायुक्त, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीसी देर रात तक जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version