शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में रेव पार्टी, जांच शुरू
फोटो एक्सएलआरआइ नाम से हैसंदीप सावर्ण, जमशेदपुर तेज और धमाकेदार संगीत, बिना लय ताल के थिरकते नौजवान, डीम रोशनी में लहराते और एक-दूसरे से टकराते शरीर. हर तरफ धुआं ही धुआं, फिजा में तैरती तीखी और नशीला गंध. यह नजारा गुरुवार की देर रात शहर के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान का था. देर रात शहर […]
फोटो एक्सएलआरआइ नाम से हैसंदीप सावर्ण, जमशेदपुर तेज और धमाकेदार संगीत, बिना लय ताल के थिरकते नौजवान, डीम रोशनी में लहराते और एक-दूसरे से टकराते शरीर. हर तरफ धुआं ही धुआं, फिजा में तैरती तीखी और नशीला गंध. यह नजारा गुरुवार की देर रात शहर के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान का था. देर रात शहर के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में रेव पार्टी हुई. इस दौरान दो छात्र और दो छात्रा के बीच शराब सेवन की बाजी लगी और छात्राएं छात्र को मात देने के लिए दनादन शराब के साथ-साथ टकीला शॉट लेने लगी. कुछ देर के बाद छात्रा पार्टी में ही बेहोश हो गयी. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भरती कराया गया. जहां शुक्रवार को भी छात्रा का इलाज किया गया. इस घटना की जानकारी एसएसपी को हुई. उन्होंने घटना की जांच की. एसपी के साथ-साथ डीएसपी और थाना प्रभारी शुक्रवार की दोपहर संस्थान परिसर में पहुंचे और वहां के प्रमुख से पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. संस्थान के प्रमुख ने पूरे वाक्ये से जहां एसएसपी को अवगत कराया. वहीं पार्टी में शामिल छात्र-छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद मामले को सही पाया गया. फिलहाल इस मामले में संस्थान प्रबंधन और पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. घटना को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. क्या है रेव पार्टी रेव पार्टी में नौजवान तेज म्यूजिक की धुन पर नशे का सेवन करते हैं. युवा जोड़े नशे की खुराक से होश खोने के लिए पार्टी में आते हैं. मदहोशी की इस महफिल तक हर किसी की पहुंच नहीं होती है. इसमें सिर्फ रईसजादे ही शामिल होते हैं. इसमें नशे की खुमारी में सारा कुछ होता है.