साईं भजनों पर झूमे बागबेड़ावासी

(फोटो हैरी की होगी)शिव साईं मंदिर में हुआ साईं महोत्सव का आयोजनजमशेदपुर : बागबेड़ा शिव साईं मंदिर परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय साईं महोत्सव शुक्रवार को भोग वितरण एवं भजन संध्या के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. मंदिर में साईंनाथ की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:04 PM

(फोटो हैरी की होगी)शिव साईं मंदिर में हुआ साईं महोत्सव का आयोजनजमशेदपुर : बागबेड़ा शिव साईं मंदिर परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय साईं महोत्सव शुक्रवार को भोग वितरण एवं भजन संध्या के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. मंदिर में साईंनाथ की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत आज दूसरे एवं अंतिम दिन मंदिर परिसर में साईं बाबा की भव्य झांकी निकाली गयी. इस आयोजन में विधायक मेनका सरदार, जिला पार्षद सपन मजूमदार एवं राममूर्ति विशेष रूप से शामिल हुए. इसके अलावा अपराह्न बेला में भोग वितरण आरंभ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया. रात्रि समय आयोजित भजन संध्या में भी भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए तथा राजकुमार एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत भजनों का खूब आनंद उठाया. उक्त धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में शिव साईं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राव के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version