नाई संघ ने की छठ व्रतियों की सेवा
जमशेदपुर. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन जिला पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिलाध्यक्ष भरत ठाकुर के नेतृत्व में छठ व्रतियों की सेवा की गयी. छठ पर्व में शिविर लगा कर व्रतियों के बीच दूध, दातुन, अगरबत्ती,माचिस, चाय का नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर में प्रदीप ठाकुर, सुमन, अनुज, उमेश, दिनेश, जितेंद्र, राजेंद्र, संजीत प्रकाश, […]
जमशेदपुर. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन जिला पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिलाध्यक्ष भरत ठाकुर के नेतृत्व में छठ व्रतियों की सेवा की गयी. छठ पर्व में शिविर लगा कर व्रतियों के बीच दूध, दातुन, अगरबत्ती,माचिस, चाय का नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर में प्रदीप ठाकुर, सुमन, अनुज, उमेश, दिनेश, जितेंद्र, राजेंद्र, संजीत प्रकाश, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे.