बनाना की डबिंग शहर के स्टूडियो में
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निर्देशक साजिद अली की बड़े बजट की फिल्म बनाना (फ्लेम) की डबिंग सिटी के अंजलि स्टूडियो में पिछले तीन दिनों से चल रही है. इसके लिए साजिद अली खुद मुंबई से अपने क्रिव मेंबर्स के साथ शहर आये. अंजलि स्टूडियो के साउंड इंजीनियर चिंटू ने बताया कि इस फिल्म में साउंड इफैक्ट की […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निर्देशक साजिद अली की बड़े बजट की फिल्म बनाना (फ्लेम) की डबिंग सिटी के अंजलि स्टूडियो में पिछले तीन दिनों से चल रही है. इसके लिए साजिद अली खुद मुंबई से अपने क्रिव मेंबर्स के साथ शहर आये. अंजलि स्टूडियो के साउंड इंजीनियर चिंटू ने बताया कि इस फिल्म में साउंड इफैक्ट की रिकॉर्डिंग के साथ-साथ शहर की क्राउड और लोकल कलाकारों की वॉयस ओवर की भी डबिंग हुई. अगले साल रिलीज होगी फिल्म फिल्म बनाना अगले साल अप्रैल के आस-पास देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी. साथ ही इसे विदेशों में भी रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म में जमशेदपुर के कुछ दृश्य भी फिल्माये गये हैं. निर्देशक साजिद अली ने शहर में तेजी से बढ़ रहे सिनेमा कल्चर की काफी सराहना की. वे इससे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी.