डीबीएमएस : बच्चों ने बनायी भगवान कृष्ण की रंगोली
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज के 70 साल पूरे हो गये. समाज के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ऑडीटोरियम में शनिवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के साथ-साथ भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इससे पहले सत गुरु गंगानंद […]
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज के 70 साल पूरे हो गये. समाज के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ऑडीटोरियम में शनिवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के साथ-साथ भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इससे पहले सत गुरु गंगानंद सरस्वती और संस्था की चेयरपर्सन भानुमति नीलकंठन ने बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली को देखा और उनकी सराहना की. इसके बाद शुरू हुआ स्कूली बच्चों की ओर से भजन गायन का दौर. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक भजन गाये. सत गुरु नंगानंद सरस्वती और हरि प्रसाद ने बच्चों के भजन को सुना और कहा कि बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ जिस तरह से आध्यात्मिक और कला संबंधी ज्ञान दिये जा रहे हैं वह बच्चे में अच्छे संस्कार को जागृत कर रहा है. इसमें डीबीएमएस ग्रुप के सारे स्कूलों ने हिस्सा लिया. ——रिजल्ट रंगोली – टीचर्स 1- निशा राज और एचपी मुखी- डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल 2- सी कांगाधर और सीता शर्मा- डीबीएमएस कदमा गर्ल्स हाइ स्कूल 3- लावण्या शर्मा- पूर्व छात्रा डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल ———रंगोली 1- डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल- 133 प्वाइंट 2- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- 132 प्वाइंट 3- डीबीएमएस गर्ल्स हाइ स्कूल- 130 प्वाइंट ——-पेंटिंग 1- डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल- 140 प्वाइंट 2- डीबीएमएस गर्ल्स हाइ स्कूल- 137 प्वाइंट 3- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- 136 प्वाइंट जूनियर 1- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- 1212- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- 1203- डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल- 118