84 दंगे के दोषियोंको मिले सजा : फेडरेशन (दुबेजी देंगे फोटो : अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन, धर्म प्रचार कमेटी, गुरुमत प्रचार सेंटर और वीर खालसा दल ने 1984 के दंगे के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साकची गुरुद्वारा परिसर में श्रीग्रंथ साहिब के समक्ष मृतकों की याद और पीडि़त परिवारों के लिए […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन, धर्म प्रचार कमेटी, गुरुमत प्रचार सेंटर और वीर खालसा दल ने 1984 के दंगे के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साकची गुरुद्वारा परिसर में श्रीग्रंथ साहिब के समक्ष मृतकों की याद और पीडि़त परिवारों के लिए अरदास की गयी. फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दंगा पीडि़तों को काफी भरोसा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदर्शन में हरविंदर सिंह हैप्पी, अर्जुन सिंह, इंदरपाल सिंह भाटिया, अमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह भाटिया, दिलबाग सिंह, सतविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, रविंदर सिंह, जगजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, जसवंत सिंह, हरनेम सिंह, तरसेम सिंह, मंगल सिंह, प्रभजोत सिंह, रोहितदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, जगदीप सिंह आदि शामिल थे.
