…जन नानक गुर पूरा पाया (1 जुगसलाई, 1 जुगसलाई 1)

– स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन आजउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक आगमन दिवस पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन कीर्तनी जत्थांे ने गुरु की याद में कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. कीर्तन जत्थों ने …राम गोसाइयां, जी के जीवना मोहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

– स्टेशन रोड गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन आजउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर श्री गुरुनानक आगमन दिवस पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन कीर्तनी जत्थांे ने गुरु की याद में कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. कीर्तन जत्थों ने …राम गोसाइयां, जी के जीवना मोहे न बिसारो, मैं जन तेरा, … मेरे राम राय, ज्यों राखे सो रहिये, … जन नानक गुर पूरा पाया सहित कई शब्द कीर्तन का स्वरूप पेश किये. कीर्तनी जत्था के भाई सतनाम सिंह कीर्तन और भाई अमरजीत सिंह, भाई फतेह सिंह और कथा वाचक भाई परगट सिंह ने संगत के बीच गुरुओं की वाणी पहंुचायी. शनिवार की सुबह और शाम में आयोजित कीर्तन दरबार में जुगसलाई सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से संगत पहुंची थी. महाराजा रंजीत सिंह सेवा दल, स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन रविवार को होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से पटना तख्त के सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह भाटिया, परमजीत सिंह काले, प्रधान मोहन सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, रघुवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, हरजीत सिंह टिप्पू, चंचल सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version