10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, आज जुड़वा लें (रिषी 4)

-बूथों में वोटरों के नाम जोड़ने का आज चलेगा विशेष अभियान- 40 हजार से ज्यादा फॉर्म छह बीएलओ को दिया गया – 18 से 19 साल के छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने की रहेगी प्राथमिकता- बीएलओ को दी गयी ट्रेनिंग एवं 25-25 फॉर्म 6वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आयोग के निर्देशानुसार कल(रविवार)जिले के 1626 बूथों में […]

-बूथों में वोटरों के नाम जोड़ने का आज चलेगा विशेष अभियान- 40 हजार से ज्यादा फॉर्म छह बीएलओ को दिया गया – 18 से 19 साल के छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने की रहेगी प्राथमिकता- बीएलओ को दी गयी ट्रेनिंग एवं 25-25 फॉर्म 6वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आयोग के निर्देशानुसार कल(रविवार)जिले के 1626 बूथों में छूटे हुए वोटरों का नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलेगा. नाम जोड़ने में 18 (जिनकी उम्र 1 जनवरी 14 को 18 साल हुई) से 19 साल तक के छूटे हुए वोटरों को प्राथमिकता दी जायेगी. 25 साल से ज्यादा उम्र के छूटे हुए वोटरों को नाम जुड़वाने के लिए इतने वर्षों से नाम क्यों नहीं जुड़ा, इसका डिक्लियरेसन ( एफिडेविट) देना होगा. कल के विशेष अभियान के लिए विधानसभा वार बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में संबंधित विधानसभा के निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी( इआरओ) शामिल हुए. बीएलओ को अधिकतम 25-25 फॉर्म 6 दिया गया और बूथ में रहने का निर्देश देते हुए नाम जोड़ने मंे 18 से 19 साल के छूटे हुए वोटरों को फोकस करने कहा गया. साथ ही वोटर लिस्ट भी दिया गया. पश्चिम विधान सभा के बीएलओ की ट्रेनिंग माइकल जॉन प्रेक्षागृह में हुई जिसमें इआरओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर शामिल हुए.————————-सेक्टर ऑफिसर, आरओ की ट्रेनिंग सोमवार कोनिर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, बीडीओ, सेक्टर ऑफिसरों की ट्रेनिंग सोमवार को दिन के 11 बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होगी. प्रशिक्षण कोषांग की नोडल ऑफिसर रंजना मिश्रा ने पत्र जारी कर सभी को ट्रेनिंग के बारे मंे सूचित किया है तथा बीडीओ को सेक्टर ऑफिसरों को सूचित करने कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें