खासमहल-चारखंभा चौक में चापाकल गाड़ने को लेकर विवाद – फोटो डीएस 3
संवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह खासमहल चारखंभा चौक के पास चापाकल गाड़ने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. मामला उस समय बढ़ गया जब खासमहल के ही रहने वाले चंद्रभूषण ठाकुर चौक की खाली पड़ी सरकारी जमीन को अपना बताने लगे और चापाकल गाड़ने का काम रोकने लगे. स्थानीय दुकानकारों के साथ उनकी नोंक-झोंक हो गयी. मामला […]
संवाददाता,जमशेदपुर परसुडीह खासमहल चारखंभा चौक के पास चापाकल गाड़ने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. मामला उस समय बढ़ गया जब खासमहल के ही रहने वाले चंद्रभूषण ठाकुर चौक की खाली पड़ी सरकारी जमीन को अपना बताने लगे और चापाकल गाड़ने का काम रोकने लगे. स्थानीय दुकानकारों के साथ उनकी नोंक-झोंक हो गयी. मामला मारपीट तक पहुंच गया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. परसुडीह थाना ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया. दुकानदारों का कहना था कि जहां चापाकल गाड़ा जा रहा है. वह सरकारी खासमहल की जमीन है. चापाकल गाडे़ जाने वाले स्थल पर पहले से दो चापाकल लगे हैं, जो खराब हो गये हैं. उनके पास ही पीडब्ल्यूडी की ओर से नया चापाकल लगाया जा रहा है. चापाकल लगने से दुकानदारों को पेयजल की काफी सुविधा होती. वार्ता में टुनटुन सिंह, राजू, गौतम, शशि सिंह, चंद्रभूषण ठाकुर, सुबोध ठाकुर समेत काफी संख्या में दुकानदार शामिल हुए.