किरीबुरू : रन फॉर यूनिटी में लोगों को दिलायी शपथ
किरीबुरू. रन फॉर यूनिटी के लिए सेल की किरीबुरू जेनरल ऑफिस में महाप्रबंधक के इमा राजू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां तमाम लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए शपथ दिलायी गयी. इस दौरान डॉ एमबी विश्वास, आरएन सत्पथी, मुकेश करण आदि मौजूद थे.बीएसएनएल सेवा ठप, परेशानी बढ़ीकिरीबुरू. बीएसएनएल की […]
किरीबुरू. रन फॉर यूनिटी के लिए सेल की किरीबुरू जेनरल ऑफिस में महाप्रबंधक के इमा राजू के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां तमाम लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए शपथ दिलायी गयी. इस दौरान डॉ एमबी विश्वास, आरएन सत्पथी, मुकेश करण आदि मौजूद थे.बीएसएनएल सेवा ठप, परेशानी बढ़ीकिरीबुरू. बीएसएनएल की संचार सेवा पिछले कुछ दिनों से निरंतर खराब रहने की वजह से आये दिन आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार सुबह से संचार व्यवस्था ठप रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.