गंडा समाज को एकजुट होने की अपील

-झारखंड ओडि़शा गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक जमशेदपुर. झारखंड ओडि़शा गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक सोनारी में उपाध्यक्ष सनातन महानंद एवं सलाहकार रघुपति मांझी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में रघुपति माझी ने एक प्रतिनिधि मंडल बना कर अनुसूचित जाति गंडा समाज के लोग जो समाज से दूर रह रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

-झारखंड ओडि़शा गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक जमशेदपुर. झारखंड ओडि़शा गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक सोनारी में उपाध्यक्ष सनातन महानंद एवं सलाहकार रघुपति मांझी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में रघुपति माझी ने एक प्रतिनिधि मंडल बना कर अनुसूचित जाति गंडा समाज के लोग जो समाज से दूर रह रहे हैं उन्हें संस्था में जुटने की अपील की. प्रतिनिधि मंडल सभी क्षेत्रों में जा कर गंडा समाज के युवाओं को एकजुट करेगा. बैठक में रूयुलु मुर्मू, रुही दास, कालीपदो,एस महतो, शंभु टांडी, राजेश नायक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version