भाते हैं चायनीज कॉलर ब्लेजर्स
जब मौसम अंगड़ाई ले रहा हो तो मौसम के अकॉर्डिंग खुद की सेफ्टी पर ध्यान देना चाहिये. वैसे इस बार सर्दियों को लेकर मार्केट में कपड़ों का काफी हैवी स्टॉक आया हुआ है. इनमें कई तरह की नई ड्रेसेज भी शामिल हैं, जो जमशेदपुरवासियों को काफी लुभा रही हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा धूम है चायनीज […]
जब मौसम अंगड़ाई ले रहा हो तो मौसम के अकॉर्डिंग खुद की सेफ्टी पर ध्यान देना चाहिये. वैसे इस बार सर्दियों को लेकर मार्केट में कपड़ों का काफी हैवी स्टॉक आया हुआ है. इनमें कई तरह की नई ड्रेसेज भी शामिल हैं, जो जमशेदपुरवासियों को काफी लुभा रही हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा धूम है चायनीज कॉलर ब्लेजर्स की. ब्वायज को हमेशा एक ऐसी ड्रेस की तलाश रहती है जो देखने में तो फंकी हो ही साथ ही जेब की पहुंच में भी हो. और इन दोनों ही जरूरतों को ये ब्लेजर्स बखूबी पूरा करते हैं. इन ब्लेजर्स को आप कैजुअल परपज में तो पहन ही सकते हैं, साथ ही इन्हें आप ओकेजनल वीयर्स की तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ब्लेजर्स की कॉलर्स पर वेलवेट फैब्रिक से की गई कारीगरी काफी अट्रैक्टिव और यूनिक लुक देती है. इनके अंदर भाग पर लगाया गया अस्तर इन्हें एक परफेक्ट और सेफ विंटर वीयर बनाता है. इस ड्रेस को आप जींस और ट्राउजर्स दोनों के साथ ही मैच कर सकते हैं. प्राइस : 2200 रुपये से स्टार्टखासियत : कॉलर में वेलवेट वर्क, अंदरूनी भाग में अस्तर, अट्रैक्टिव और यूनिक लुक