युवाओं में जगलर हैट्स की धूम

फैशन एप्स – जगलर हैटफैशन के भी अपने-अपने रंग हैं. सभी के अलग-अलग टेस्ट और डिमांड हैं. कोई अपेरेल्स पर ध्यान देता है, तो कोई असेसरीज पर. पर बेस्ट कॉम्बीनेशन तो तभी बनता है, जब अपेरेल्स और असेसरीज दोनों ही को कंबाइन करके पहने जायंे. इन दिनों जमशेदपुर के यूथ पर हैट्स का काफी खुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 11:02 PM

फैशन एप्स – जगलर हैटफैशन के भी अपने-अपने रंग हैं. सभी के अलग-अलग टेस्ट और डिमांड हैं. कोई अपेरेल्स पर ध्यान देता है, तो कोई असेसरीज पर. पर बेस्ट कॉम्बीनेशन तो तभी बनता है, जब अपेरेल्स और असेसरीज दोनों ही को कंबाइन करके पहने जायंे. इन दिनों जमशेदपुर के यूथ पर हैट्स का काफी खुमार छाया हुआ है. हालांकि, कैप्स का फैशन तो यूथ के बीच वर्षों से यूथ का फेवरिट बना हुआ है पर हैट्स का विंटेज फैशन एक बार फिर से मार्केट में छा गया है. खासकर, जगगलर हैट्स को तो यूथ्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में आई मूवी धूम-3 के बाद से हैट का मार्केट काफी गरम हो चला है. आमिर खान को कॉपी करने की ख्वाहिश में यूथ्स इन हैट्स के फैशन को अपना रहे हैं. इन हैट्स की सबसे बड़ी खासियत है इनका कर्व्ड शेप. साथ ही इनके राउंडिंग शेप पर रिबन से वर्क किया गया है जो इन्हें काफी रीच लुक देता है. दूसरी सबसे खास बात यह है कि इन हैट्स को आप किसी भी तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं. प्राइस : 120 रुपये से लेकर खासियत : रिबन वर्क ऑन राउंड शेप, कर्व्ड शेप, हर तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैचिंग

Next Article

Exit mobile version