रिटायर हुई कोक ओवन की बैट्री 3, अधिकारिक घोषणा
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कोक ओवेन बैटरी नंबर 3 को बंद करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोक ओवेन बैटरी नंबर 3 को रिटायर किया गया है. कंपनी के मुताबिक, 40 साल तक इस प्लांट ने कंपनी को मजबूती प्रदान […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कोक ओवेन बैटरी नंबर 3 को बंद करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोक ओवेन बैटरी नंबर 3 को रिटायर किया गया है.
कंपनी के मुताबिक, 40 साल तक इस प्लांट ने कंपनी को मजबूती प्रदान की. 11 जून 1940 से यह बैटरी काम करना शुरू किया था, लेकिन उसको बाद में लाइट किया गया. ओटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक निजी कंपनी ने इस बैटरी की स्थापना के लिए काम किया था. बाद इसका निर्माण पूरी तरह विस्तार के बाद 1958 में पूरा हुआ. दूसरे चरण में फिर से वर्ष 1975 में उसका विस्तार किया गया. अपने समय में इस बैटरी की काफी उपयोगिता रही. यह कंपनी के मानदंडों पर पूरी तरह सफल उतरी.
टुन्नु, अरविंद व भगवान मिले अधिकारियों से यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू टाटा स्टील के सीएसआइ के वाइस प्रेसिडेंट बीके दास से मुलाकात की. उनके साथ उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय और सहायक सचिव भगवान सिंह भी थे.
इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से चीफ ऑफ कोक ओवेंस एसके हलदर, चीफ एचआरएम संदीप धीर, हेड एचआरएम सीएसआइ नीना बहादुर भी मौजूद थे. इन लोगों ने बताया कि जो भी वैकेंसी कोक प्लांट में है, उसमें ही सारे कर्मचारियों का समायोजन किया जाये. मैनेजमेंट ने बेहतर समायोजन करने का आश्वासन दिया.