पूर्व सिविल सर्जन डॉ एलबीपी सिंह का निधन

फाइल फोटो एलबीपी सिंह का व शोक सभा का फोटो उमा का आयेगासंवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सिविल सर्जन डॉ एलबीपी सिंह की रविवार की सुबह मौत हो गयी. डॉ सिंह यहां मलेरिया पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके थे. उनका दाह संस्कार छपरा स्थित उनके पैतृक निवास में किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

फाइल फोटो एलबीपी सिंह का व शोक सभा का फोटो उमा का आयेगासंवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सिविल सर्जन डॉ एलबीपी सिंह की रविवार की सुबह मौत हो गयी. डॉ सिंह यहां मलेरिया पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके थे. उनका दाह संस्कार छपरा स्थित उनके पैतृक निवास में किया जायेगा. इस समय वे सिमडेगा में आरसीएच पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. वे अपने पीछे पत्नी व दो बेटा गौरव पराशर व सौरभ पराशर छोड़ गये हैं. सौरभ ने बताया कि रविवार की सुबह डॉ एलबीपी सिंह सोनारी स्थित अपने निवास पर मरीज को देख रहे थे. उसी दौरान तबीयत खराब हुई. वे घर के अंदर गये. जहां उनकी मौत हो गयी. स्थिति खराब होने पर बगल के लोग उनको इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पहले से भी उनकी किडनी में परेशानी थी जिसका इलाज टीएमएच व ब्रम्हानंद में चल रहा था. शोक सभा का हुआ आयोजन साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एलबीपी सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा. उनकी तसवीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में उपस्थित सभी डॉक्टरों ने उनके साथ बिताये पल को याद करते हुए अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ आर पी ठाकुर, डॉ एसके झा, डॉ उमेश खां, डॉ एम के सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ पीके साहू सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version