अब्बास की शहाादत वफादारी की मिसाल (दुबेजी देंगे फोटो)( अभी तसवीर नहीं आयी है)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित हुसैनी मिशन के तत्वावधान में मुहर्रम पर आयोजित मजलिस में मौलाना सैय्यद अमीन हैदर हुसैनी ने रविवार को इमाम हुसैन के भाई अब्बास के शहादत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब्बास की शहादत वफादारी की एक मिसाल है. जंग के मैदान में अब्बास अंतिम सांस तक जमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित हुसैनी मिशन के तत्वावधान में मुहर्रम पर आयोजित मजलिस में मौलाना सैय्यद अमीन हैदर हुसैनी ने रविवार को इमाम हुसैन के भाई अब्बास के शहादत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब्बास की शहादत वफादारी की एक मिसाल है. जंग के मैदान में अब्बास अंतिम सांस तक जमे रहे. उन्हांेने अपने भाई के साथ वफादारी निभायी. जब- जब वफादारी की चर्चा होगी इमाम हुसैन के भाई अब्बास याद आते रहेंगे. अब्बास इमाम हुसैन के सौतेले भाई थे, लेकिन उन्होंने इमाम के साथ मैदान-ए-जंग में अंतिम सांस तक साथ दियाा. उन्होंने दोनों हाथ दीन और ईमान की मदद के लिए कटवा दिये और दुनिया को बताया कि देखो इस तरह दीन की सुरक्षा की जाती है. नवमी को निकलेगा मातमी जुलूस, दसवीं को सुबहसाकची एल टाउन स्थित हुसैनी मिशन से सोमवार की शाम मुहर्रम की नवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान एल टाउन से लोग मरफिया पढ़ते हुए जायेंगे और मातम मनाते हुए वापस उसी रास्ते से नोहा पढ़ते हुए लौटेंगे. मंगलवार को सुबह दसवीं का जुलूस निकलेगा, जिसका जल्द समापन हो जायेगा. इसी दिन मगरिब की नमाज के बाद शाम -ए -गरीबा की मजलिस का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version