14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16वीं झारखंड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 31 को

jamshedpur sports news state cross country. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की मेजबानी में 31 दिसंबर को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में 16वीं झारखंड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की मेजबानी में 31 दिसंबर को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में 16वीं झारखंड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. पहले इस चैंपियनशिप का आयोजन तुरामडीह (सुंदरनगर) में होना प्रस्तावित था. लेकिन, यहां पर प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं मिलने के कारण अब यह चैंपियनशिप करनडीह में होगा. इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ होंगे. इस चैंपियनशिप में 18 जिले के कुल 150 एथलीट (महिला-पुरुष) शिरकत करेंगे. इस चैंपियनशिप में पुरुष-महिला 10 किलोमीटर, अंडर-20 बालक 8 किलोमीटर, अंडर-20 बालिका 6 किलोमीटर, अंडर-18 बालक 6 किलोमीटर, अंडर18 बालिका 4 किलोमीटर, अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग में 2 किलोमीटर वर्ग में स्पर्धायें होंगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें