टीआरएफ कर्मियों को 17.22 प्रतिशत बोनस, अधिकतम 1,17079 रुपये मिलेंगे

टीआरएफ कंपनी में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. समझौते के तहत कर्मचारियों को 17.22 प्रतिशत बोनस मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:08 PM

182 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, 18 को बैंक खाते में भेज दी जायेगी राशि

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टीआरएफ कंपनी में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. प्रबंधन और टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए हुए बोनस समझौते के तहत कर्मचारियों को 17.22 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 1,17,079 रुपये और न्यूनतम 36,179 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे. कंपनी के 182 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. बोनस की राशि 18 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. दो साल पहले तक कर्मचारियों को बोनस का भुगतान अधिनियम 2015 के आधार पर हो रहा था. इसके तहत न्यूनतम 15,262 और अधिकतम 20,613 रुपये मिले थे. घाटे से उबरने के बाद कर्मचारियों को इस बार अधिक राशि मिलेगी.

इनकी उपस्थिति में हुआ बोनस समझौता

बोनस समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर प्रबंधन की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश कुमार सिंह, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) आनंद चंद, सीएचआरओ अभिजीत सिंह, जीएम मैन्युफैक्चरिंग वीके सिंह, हेड फाइनांस एंड एकाउंट प्रियंका गांगुली, पर्सनल मैनेजर प्रमोद कुमार व सीनियर डिवीजनल मैनेजर अनूप कुमार मुखर्जी शामिल थे. वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वाइस प्रेसिडेंट बेबी कुमारी, महामंत्री अंजनी कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिया महतो, सह कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह मुंडा, कमेटी मेंबर सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिंह, सुब्रत देव व रवि कुमार ने हस्ताक्षर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version