पश्चिम जदयू से मो मुश्ताक ने दावा किया
जमशेदपुर. जदयू महानगर सचिव मोहम्मद मुश्ताक ने जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से टिकट देने की मांग की है. उन्हांेने कहा कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है, तो वे जीत हासिल करेंगे. विधान सभा में मुसलिम मतदाताओं की संख्या सवा लाख से अधिक है. यहां के चुनाव का निर्णय मुसलमानों के मतदान पर निर्भर करता […]
जमशेदपुर. जदयू महानगर सचिव मोहम्मद मुश्ताक ने जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से टिकट देने की मांग की है. उन्हांेने कहा कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है, तो वे जीत हासिल करेंगे. विधान सभा में मुसलिम मतदाताओं की संख्या सवा लाख से अधिक है. यहां के चुनाव का निर्णय मुसलमानों के मतदान पर निर्भर करता है. वर्तमान में मुसलमान कांग्रेस और भाजपा से परहेज कर रहे हैं.