दो ट्रेनों में लाखों का सामान चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर होकर चलने वाली दो ट्रेनों में रविवार को चोरी की घटनाएं हुईं. चोर लाखों के सामान ले गये. हावड़ा- पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12906) के ए-1 कोच (बर्थ नंबर-6) में यात्रा कर रहे प्रशांत तेवार का लैपटॉप, मोबाइल, 25 हजार नगद समेत अन्य सामान चोरों ने साफ कर दिया. यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर होकर चलने वाली दो ट्रेनों में रविवार को चोरी की घटनाएं हुईं. चोर लाखों के सामान ले गये. हावड़ा- पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12906) के ए-1 कोच (बर्थ नंबर-6) में यात्रा कर रहे प्रशांत तेवार का लैपटॉप, मोबाइल, 25 हजार नगद समेत अन्य सामान चोरों ने साफ कर दिया. यह घटना हावड़ा स्टेशन के समीप हुई. प्रशांत आस्था बलराम डुपलेक्स अनिल सूर पथ, कदमा में रहते हैं. दूसरी घटना पटना- बिलासपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन (ट्रेन संख्या 22844)में घटी. ट्रेन के बी-2 कोच (बर्थ नंबर 15, 47) में यात्रा कर रहे रमन कुमार झा का बैग किसी ने चुरा ली. बैग में सुवर्णाभूषण, मोबाइल, नगदी समेत अन्य जरूरी समान था. यह घटना आसनसोल स्टेशन के समीप घटी. दोनों ने अज्ञात चोर के खिलाफ टाटानगर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ट्रेन से गिरा, घायल जमशेदपुर : रविवार को खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 68005) से गिर कर 25 वर्षीय यात्री घायल हो गया. यह घटना घाटशिला स्टेशन के समीप हुई. बाद में उसे टाटानगर स्टेशन लाया गया. यहां टाटानगर रेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया है.अधेड़ महिला का शिव मिलाजमशेदपुर : टाटानगर प्लेटफॉर्म नंबर एक के आगे न्यू सिक लाइन में खड़ी ट्रेन में अज्ञात महिला का शिव मिला है. टाटानगर रेल पुलिस ने शव को बरामद किया है. देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version