जभासपा के जिला उपाध्यक्ष ग्रामीणों से मिले- फोटो डीएस 1
जमशेदपुर. रविवार को जय भारत समानता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष-सुखलाल बोयपाई ने बागबेड़ा-कोकेटोला, एदलझोपड़ी एवं मतलाडीह जाकर ग्रामीणों से मिले. उनके साथ बैठक कर चुनाव में पार्टी को समर्थन देने की बात कही. हालांकि रविवार तक जय भारत समानता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. तीन नवंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी करने […]
जमशेदपुर. रविवार को जय भारत समानता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष-सुखलाल बोयपाई ने बागबेड़ा-कोकेटोला, एदलझोपड़ी एवं मतलाडीह जाकर ग्रामीणों से मिले. उनके साथ बैठक कर चुनाव में पार्टी को समर्थन देने की बात कही. हालांकि रविवार तक जय भारत समानता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. तीन नवंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी करने की उम्मीद है. बैठक में बिरसा सामंत, बासुदेव, प्रभात दास, नायडू करुआ, पप्पू करुआ, बंगाली पाडे़या, सुधीर शर्मा, राजू शर्मा, वरुण बोस, शंकर, गौतम, मोतीलाल, लक्ष्मण, विकास समेत अन्य मौजूद थे.