झाविमो की बैठक में प्रत्याशी की जीत पर विचार-विमर्श
फोटोआरजेएन 1 – बैठक में उपस्थित झाविमो.प्रतिनिधि, राजनगरविधानसभा चुनाव सामने आते देख तथा झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी द्वारा 81 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही राजनगर में प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सरायकेला विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की जीत […]
फोटोआरजेएन 1 – बैठक में उपस्थित झाविमो.प्रतिनिधि, राजनगरविधानसभा चुनाव सामने आते देख तथा झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी द्वारा 81 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ने की घोषणा होते ही राजनगर में प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सरायकेला विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी बनायी गयी. बैठक में सरायकेला विधानसभा सीट से केंद्रीय सदस्य सोमनाथ सोरेन, जिला उपाध्यक्ष सोखेन हेंब्रम, युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सरदार, गम्हरिया प्रखंड रामू मुर्मू, जिला सचिव चुनुराम सोरेन की दावेदारी पर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि दावेदारी करने वाले किसी एक प्रत्याशी की उम्मीदवारी की घोषणा होती है तो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तन-मन-धन से सहायता करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बाबूलाल मरांडी का नारा भय, भूख, भ्रष्टाचार के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से सोमनाथ सोरेन, सीताराम हांसदा, सोखेन हेंब्रम, चुनुराम सोरेन, रवि महतो, लखिंद्र महतो, जगदीश टुडू समेत कई अन्य उपस्थित थे.