दूसरे दिन भी जगधात्री पूजा का आयोजन

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के हेंसल गांव स्थित जगधात्री मंदिर में रविवार को मां जगधात्री की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के साथ हजारों की संख्या में बकरा व भेड़ा की बली दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार हेंसल में होने वाली मां जगधात्री की पूजा क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. आस-पास के श्रद्धालुओं के अलावा सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के हेंसल गांव स्थित जगधात्री मंदिर में रविवार को मां जगधात्री की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के साथ हजारों की संख्या में बकरा व भेड़ा की बली दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार हेंसल में होने वाली मां जगधात्री की पूजा क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. आस-पास के श्रद्धालुओं के अलावा सीमा से सटे ओडि़शा, बंगाल प्रांत से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आये हैं. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में झूला के अलावा काफी संख्या में दुकानें भी लगायी गयी है. मेले का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.