रोहित महतो ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

प्रतिनिधि, राजनगरआगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विश्व सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने रविवार से मतदाता जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज गांव एवं चौक पर मतदाताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:07 PM

प्रतिनिधि, राजनगरआगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विश्व सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने रविवार से मतदाता जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के रानीगंज गांव एवं चौक पर मतदाताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता के एक मत से विधानसभा और राज्य की दिशा व दशा तय होती है. मतदान के दिन अपना कीमती मत देने के लिए काम छोड़ कर मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि विकास करने वाले पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दें, अगर विकास करने वाले उम्मीदवार न हों तो नोटा छाप का प्रयोग कर सकते हैं. इस अवसर पर इंद्रजीत महतो, घनश्याम साहू, रामचंद्र सरदार, ठाकुर हेंब्रम, सनातन मुर्मू, अमरेंद्र महतो, सपन बारीक, नारद महतो, रीना महतो, रेवती महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version