आकांक्षा के गार्ड को एमजीएम से निकलने का आदेश
संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने जी एलर्ट के प्रभारी को पत्र लिखकर आकांक्षा एजेंसी के गार्ड को अस्पताल परिसर से बाहर निकालने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि आकांक्षा एजेंसी के तीन गार्ड अभी भी बिना वरदी के ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें अस्पताल परिसर में वर्दी पहनने से मना कर […]
संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने जी एलर्ट के प्रभारी को पत्र लिखकर आकांक्षा एजेंसी के गार्ड को अस्पताल परिसर से बाहर निकालने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि आकांक्षा एजेंसी के तीन गार्ड अभी भी बिना वरदी के ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें अस्पताल परिसर में वर्दी पहनने से मना कर दिया गया है. पूर्व अधीक्षक स्व. डॉ एसएस प्रसाद ने आकांक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए होमगार्ड के जवानों को एमजीएम की सुरक्षा में लगाया था. उसके बाद वर्तमान अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने होमगार्ड के रहते हुए जी एलर्ट नामक प्राइवेट एजेंसी को अस्पताल की सुरक्षा में लगाया है. अधीक्षक ने सुरक्षा पोस्ट का किया निरीक्षणएमजीएम अस्पताल परिसर की सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान व जी एलर्ट के सुरक्षा कर्मियों के पोस्ट का सोमवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ गार्ड को छोड़कर सभी अपनी जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने सभी गार्ड को अच्छी तरह से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.