डॉक्टर एलबीपी सिंह के निधन पर शोकसभा फोटो सिविल सर्जन के नाम से
जमशेदपुर. खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस और साकची जेल चौक के पास पुराने सिविल सर्जन ऑफिस के फाइलेरिया विभाग में सोमवार को पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एलबीपी सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित हुई. इस दौरान स्वर्गीय डॉ सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा के बाद सिविल सर्जन ऑफिस […]
जमशेदपुर. खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस और साकची जेल चौक के पास पुराने सिविल सर्जन ऑफिस के फाइलेरिया विभाग में सोमवार को पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एलबीपी सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित हुई. इस दौरान स्वर्गीय डॉ सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा के बाद सिविल सर्जन ऑफिस व सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर सभी विभाग में छुट्टी हो गयी. सभा में सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण, एसीएमओ डॉ काला चंद्र सिंह मुंडा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, डॉ स्वर्ण सिंह, डॉ एके लाल, डॉ साहिर पॉल, मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीबी टोप्नो, देवेंद्र श्रीवास्तव, दिवाकर अंबष्ट सहित सिविल सर्जन व सदर अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर मौजूद थे. वहीं, फाइलेरिया विभाग में प्रभारी डॉ एके लाल, रूप कच्छप, लक्ष्मण साहू, अभिमन्यु, सुजल तिर्की, माइकल कच्छप, बी यादव, भागवत नारायण सिंह, रवींद्र कुमार, कुंदन कुमार, सुकमति देवी, प्रेम झा, सुरेश उरांव, जॉन कच्छप मौजूद थे.