एलएफएस में मिला फॉर्म
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को फॉर्म दिया गया. स्कूल परिसर में इसके लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे. करीब 1800 लोगों ने फॉर्म लिया. एलएफएस में सिर्फ एक ही दिन दिये जाने की बात कही गयी. यहां 25 फीसदी सीट गरीब और […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को फॉर्म दिया गया. स्कूल परिसर में इसके लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे. करीब 1800 लोगों ने फॉर्म लिया. एलएफएस में सिर्फ एक ही दिन दिये जाने की बात कही गयी. यहां 25 फीसदी सीट गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होने के साथ-साथ ईसाई धर्मावलंबियों के लिए भी अलग से सीटें आरक्षित की गयी है. ——-केएसएमएस में 7 को मिलेंगे फॉर्म साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में एलकेजी में दाखिले के लिए 7 और 8 नवंबर को फॉर्म दिये जायेंगे. स्कूल में बनाये गये काउंटर से सुबह आठ से साढ़े ग्यारह बजे के बीच 150 रुपये में फॉर्म हासिल किये जा सकते हैं. दाखिले के लिए 1 अप्रैल 2015 तक बच्चे की आयु साढ़े तीन से साढ़े चार साल के बीच होनी चाहिए. गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए अलग से 25 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गयी हैं.