नौकरी के लिए इंगलिश जरूरी

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉलेजों में नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनयूएसएसडी) की शुरुआत की गयी है. इसके तहत सोमवार को ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं के बीच स्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत हुई. इसमें सिर्फ एनएसएस से जुड़ी छात्राओं को ही शामिल किया गया. इंगलिश की है मांगस्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 11:01 PM

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉलेजों में नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनयूएसएसडी) की शुरुआत की गयी है. इसके तहत सोमवार को ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं के बीच स्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत हुई. इसमें सिर्फ एनएसएस से जुड़ी छात्राओं को ही शामिल किया गया. इंगलिश की है मांगस्पोकेन इंगलिश कोर्स की शुरुआत होने के मौके पर प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने बताया कि आज के दौर में नौकरी पाने के लिए अंगरेजी की ना सिर्फ जानकारी होनी चाहिए बल्कि छात्राओं को अच्छी अंगरेजी बोलना भी आना चाहिए. इसी वजह से यह कोर्स स्टार्ट किया गया है. कैंपस सेलेक्शन की तैयारी इससे पहले छात्राओं को मोटिवेशनल क्लास और फाइनांशियल लिट्रेसी की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. प्रथम चरण में दो बैच की शुरुआत की गयी है. पहला बैच सुबह नौ से 11 बजे जबकि दूसरा सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा. इस दौरान छात्राओं को अंगरेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जायेगी ताकि कैंपस सेलेक्शन में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें. आने वाले दिनों में सामान्य छात्राओं को भी कोर्स में शामिल किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version