कोल्हान यूनिवर्सिटी : दीक्षांत समारोह टला
कोल्हान विवि का फोटो लगा लें. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह पर ग्रहण लग गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से नवंबर में दीक्षांत समारोह किये जाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब नवंबर में दीक्षांत समारोह नहीं होगा. कारण बताया गया है राज्य में […]
कोल्हान विवि का फोटो लगा लें. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह पर ग्रहण लग गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से नवंबर में दीक्षांत समारोह किये जाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब नवंबर में दीक्षांत समारोह नहीं होगा. कारण बताया गया है राज्य में होने वाला विधानसभा चुनाव. गेस्ट की सूची तैयार नहीं दीक्षांत समारोह से पहले सर्टिफिकेट हासिल करने वालों के लिए अखबार में विज्ञापन दिया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स तक समारोह की सूचना मिल सके. वे फॉर्म भर कर सर्टिफिकेट हासिल कर लें. यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक समारोह के लिए न तो चीफ गेस्ट तय किया गया है और न ही गेस्ट की सूची बनायी गयी है. मारपीट की घटना भी वजह सूत्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों मारपीट की घटना भी दीक्षांत समारोह के टलने का एक कारण है. इस घटना की वजह से यूनिवर्सिटी के काम प्रभावित हुए. बीएड की परीक्षा की तिथि टल गयी. जो परीक्षा एक महीने पहले होने वाली थी वह 5 नवंबर को हो रही है. साथ ही पार्ट वन और पार्ट टू का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार फरवरी में नये सिरे से दीक्षांत समारोह होगा.