खाटू श्याम का हुआ भव्य शृंगार
(फोटो दुबे जी लायेंगे)शिव मंदिर समिति ने आयोजित किया भव्य समारोहमधुर भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु अर्द्ध रात्रि में केक काट कर मनाया गया जन्मोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कार्तिक शुक्ल एकादशी के मौके पर सोमवार को गोलमुरी शिव मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसकी […]
(फोटो दुबे जी लायेंगे)शिव मंदिर समिति ने आयोजित किया भव्य समारोहमधुर भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु अर्द्ध रात्रि में केक काट कर मनाया गया जन्मोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कार्तिक शुक्ल एकादशी के मौके पर सोमवार को गोलमुरी शिव मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत रात साढ़ नौ बजे से हुई. केक काटा गयाइसके बाद भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. पवन शर्मा, मोहन मस्ताना, ज्योति कुमारी और राकेश परवाना ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय श्याम भजन प्रस्तुत किये. श्याम बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया. ठीक बारह बजे रात में केक काट कर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. इसके बाद मिठाई और प्रसाद वितरण हुआ. महाआरती के साथ महोत्सव संपन्न हो गया. अनुष्ठान को सफल बनाने में मंदिर समिति के सभी सदस्य और नारी जागरण समिति की महिलाओं ने सक्रिय सहयोग किया.